ऋतुराज गायकवाड और शुभ मन गिल ने मचाया आईपीएल में धमाका मारे जबरदस्त छक्के और चौके।

 चेन्नई सुपर किंग  बैटिंग

 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच आईपीएल का 2023 का पहला मैच कंप्लीट हो चुका है जिसमें पहले चेन्नई सुपर किंग ने बैटिंग करते हुए 178 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें ऋतुराज ने 50 बोलों में 184 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए जिसमें चार चौके और 9 छक्के शामिल है चेन्नई सुपर किंग की पहली विकेट 14 रन पर और दूसरा विकेट 50 रन पर गिरा इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन ऋतुराज गायकवाड ने कंटिन्यू रन बनाना चालू रखा और उनके बेहतरीन चौके और छक्कों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग ने 20 ओवर में 178 रन पर 7 विकेट गिरा कर सकोर को खड़ा किया चेन्नई सुपर किंग को सबसे ज्यादा राशिद खान ने परेशान किया और अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए इसमें सबसे ज्यादा बॉलिंग में जो महंगे साबित हुए वह लिटिल थे जिन्होंने 4 ओवर में 40 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया।https://www.blogger.com/blog/post/edit/5454161869906120376/3564093102504610796


 टाइटंस की बैटिंग---

दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने 178 रन के जवाब में बैटिंग करना शुरू किया और रिद्धिमान साहा 16 बोलों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे इसी के साथ शुभ मंगल ने 36 बोलों में 63 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे जिन्होंने गुजरात टाइटन की जीत की नींव रखी इसमें अगर बॉलिंग की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग की तरफ से सबसे ज्यादा तुषार महंगे साबित हुए जिन्होंने 3 पॉइंट 2 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट हासिल किया और जो सबसे ज्यादा किफायती साबित हुए उनमें दीपक चाहर का नाम आता है जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर अपना सफर खत्म किया चेन्नई सुपर किंग की तरफ से सबसे ज्यादा राजवर्धन नितिन विकेट हासिल किए। इस तरह गुजरात टाइटंस ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ जीत लिया और आई पी एल 2023 में जीत के साथ आगाज किया।

https://www.blogger.com/blog/post/edit/5454161869906120376/3564093102504610796

No comments

Powered by Blogger.